बचाव के उपाय, गर्मी से बचने को रात को निपटा रहे काम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

बचाव के उपाय, गर्मी से बचने को रात को निपटा रहे काम

बिंदकी नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 के पुलिया निर्माण कार्य से सामने आई हकीकत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । नौतपा खत्म होने के बाद तापमान में आई गिरावट से मौसम की तपिश में कम हुई है। इसके बावजूद दोपहर का वक्त, पहले की तरह उमस और लू के कारण चुनौतियां पेश कर रहा है। यही कारण है कि काम करने का तरीका बदल दिया गया है। जो काम दिन के उजाले में होना चाहिए उसे रात के अंधेरे में इसलिए निपटाया जा रहा है ताकि बेरहम मौसम से खुद को बजाया जा सके। बिंदकी नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 से सामने आई यह तस्वीर, तमाम कामगारों की व्यथा उजागर करने को काफी है। इस तस्वीर में दो मजदूर रात 8 बजे उप डाकघर के सामने वाली गली की पुलिया के निर्माण में लगे हुए हैं। रात में काम करने की वजह पूछने पर एक मजदूर बताता है कि सुबह 10 के बाद खुले आसमान के नीचे काम नहीं किया जा सकता है। जिसके कारण ठेकेदारों से कहकर काम का समय परिवर्तन कर लिया गया है। क्योंकि सबको पता है जान सलामत है तो सब सलामत। इस मामले में ठेकेदार का भी कहना है कि गर्मी ज्यादा होने के कारण काम के समय से समझौता करना पड़ रहा है। हालांकि उन्हें निकाय से वक्त मिला है। निर्धारित समय में काम पूरा कर लिया जाएगा।

रात में कामकाज निपटाते मजदूर।

400 लगेंगे, इससे नीचे एक भी रुपया नहीं लेंगे 

फतेहपुर। गर्मी के कारण मजदूरों की संख्या में भी कमी आई है। यही कारण है कि महीने भर पहले तक साढ़े तीन सौ रुपए में साथ चलने को तैयार रहने वाले मजदूर इस वक्त 400 से नीचे मजदूरी का भुगतान लेने से साफ तौर पर मना कर रहे हैं। कहीं-कहीं पर 500 की दिहाड़ी देनी पड़ रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages