मरीजों की संख्या बढऩे से बेड मिलना हुआ मुश्किल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

मरीजों की संख्या बढऩे से बेड मिलना हुआ मुश्किल

जिला अस्पताल में डायरिया और बुखार पीडि़तों की संख्या में इजाफा

बांदा, के एस दुबे । जिला अस्पताल में इन दिनों डायरिया और बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज अपना पंजीकरण कराते हुए जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। मंगलवार को 1100 से अधिक मरीजोंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और अपना उपचार कराया।  इनमें ज्यादातर मरीज डायरिया और बुखार से पीडि़त रहे। रविवार को अस्पताल बंद होने के कारण ट्रामा सेंटर में मरीजों की जबरदस्त भीड़ रही। डायरिया और बुखार से पीडि़त मरीजों का उपचार ट्रामा सेंटर में किया गया। मालुम हो कि मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण जिला अस्पताल के वार्डों में बेड फुल हो गए हैं। इससे मरीजों को अस्पताल में सबसे पहले बेड ढूंढना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि बेड नहीं मिल पा रहे हैं। इधर, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. आरके गुप्ता का कहना है कि मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाने के कारण

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज

अव्यवस्था है। उन्होंने बताया कि बेड फुल हो जाने के कारण गद्दीदार बेंच की व्यवस्था की गई है। उनमें मरीजों को लिटाकर उपचार किया जा रहा है। सीएमएस ने कहा कि जनपद की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी मरीजों को जिला अस्पताल के लिए ही रेफर किया जा रहा है। शहर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों से मरीजों के रेफर होकर आने की वजह से मरीजो की भीड़ और बढ़ जा रही है। फिर भी वह मरीजों को हर संभव उपचार सुलभ कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में उल्टी-दस्त और बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अस्पताल खुला होने पर ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगती है। हालांकि रविवार को अस्पताल बंद रहा और ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवा ही जारी रही। ट्रामा सेंटर में भी मरीजों की भीड़ लगी रही। मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं, इसकी वजह से अस्थाई तौर पर गद्दीदार बेंचों की व्यवस्था की गई है, उन्हीं पर लिटाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages