बेगुनाह मुसलमानों की मॉबलिंचिंग व हत्याओं को लेकर प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 25, 2024

बेगुनाह मुसलमानों की मॉबलिंचिंग व हत्याओं को लेकर प्रदर्शन

भारत मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । देश भर में बेगुनाह मुसलमानों की मॉबलिंचिंग व हत्याओं को लेकर मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि 19 जून को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मोहम्मद फरीद, 7 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकट कस्बे आरंग में सहारनपुर जिले के गुड्डू खान, 8 जून को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सोनपुर गांव के रहने वाले जमियत उलेमा हिंद के जिलाध्यक्ष मौलाना फारूख कासमी, 11 जून को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के शहर से सटे भैसिया गांव की बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना अकरम की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं 5 जून को

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी।

हिमांचल प्रदेश के ऊना जिले में कपड़े की फेरी लगाने वाले मेरठ निवासी मुस्लिम युवक की बजरंग दल के लोगों ने मॉबलिंचिंग किया और मरा समझकर छोड़ दिया। इन सभी मामलों में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। देश में आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल आदि संगठन नफरत का बीज बो रहे हैं। राष्ट्रपति से मांग किया कि हत्या के दोषियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कम से कम समय में फांसी या आजीवन कारावास की सजा दी जाए, जिन निर्दोष व्यक्तियों की हत्याएं की गई हैं उनके आश्रितों को मुआवजे के तौर पर एक-एक करोड़ रूपए, एक सरकारी नौकरी व परिवार को स्थाई सुरक्षा दी जाए, देश भर में अपराधों को संरक्षण व बढ़ावा देने वाले संगठनों पर बैन/पाबंदी लगाई जाए, जिन परिवारों को गैर कानूनी/असंवैधानिक कार्रवाई के माध्यम से बेघर किया गया है ऐसे परिवारों को यथाशीघ्र जमीन आवंटित कर भवन निर्माण कराकर नुकसान की प्रतिपूर्ति देकर उनका पुर्नवास किया जाए, असंवैधानिक तरीके से विस्थापित किए गए लोगों को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति के रूप में पचास लाख मुआवजा के तौर पर दिया जाए, इस्लाम से जुड़ी धार्मिक धरोहरों, प्राचीन/नई एवं धर्म ग्रंथों को संरक्षण प्रदान किया जाए। यदि ऐसा न हुआ तो भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर फूल सिंह, मुन्ना लोधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages