ठगी पीड़ितों का धन वापस दिलवाने की प्रशासन करें पहल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 25, 2024

ठगी पीड़ितों का धन वापस दिलवाने की प्रशासन करें पहल

बड्स एक्ट 2019 की सुनवाई आरंभ करने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । चिटफंड कम्पनियों द्वारा निवेशकों का पैसा हड़प कर फरार होने के बाद जमा पीड़ित अपना धन वापस पाने के लिये दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़ितों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से सरकार द्वारा ठगी पीड़ितों के लिए सरकार द्वारा बनाये गए कानून बड्स एक्ट के तहत कार्रवाई आरम्भ करने की मांग किया। मंगलवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के बैनर तले ठगी पीड़ितों ने नहर कालोनी परिसर में धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष मातादीन पाल की अगुवाई में पीड़ितों ने जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र देते हुए ठगी पीड़ितों को उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग किया। डीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि जनपद में लाखों लोग ठगी से पीड़ित है जिनका पैसा विभिन्न चिटफंड कम्पनियों द्वारा ठगा गया है जिससे लाखों परिवार है। बताया कि सरकार द्वारा ठगी पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए बड्स एक्ट 2019 कानून लागू किया गया जिसमें ठगी से पीड़ितों को उनकी जमा राशि ब्याज सहित लौटाने

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ठगी पीड़ित।

का प्रावधान है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि ठगी पीड़ितों के लिए भुगतान पटल की स्थापना की गई थी जिसमे पीड़ितों से आवेदन लिया जाता था उन पटल को बंद कर दिया गया हैं साथ ही काहाकि ठगी पीड़ितों के भुगतान के लिए सक्षम या सहायक सक्षम अधिकारी की नियुक्ति कर सुनवाई की जाती है। जो कि जंनपद के शुरू नही हो सकी। प्रशानिक स्तर से कार्रवाई न होने से निवेशक व एजेंटों के मध्य तनाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि लाखो परिवारों की पूंजी ठगों व प्रशासनिक लापरवाही के कारण अटकी हुई है। जिससे परिवारों के सामने भूखों मरने की स्थिति है। उन्होंने एजेंटों वे ऊपर अनावश्यक कार्रवाई न करने व बचे हुए निवेशकों को बड्स एक्ट के तहत आवदेन करने के लिये पटल दोबारा खोले जाने की मांग किया। इस मौके पर राकेश कुमार साहू, संयोजक मदन लाल आज़ाद, अमृत लाल, अम्बिका प्रसाद, राम औतार, अशोक कुमार, विनोद मौर्या, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, राजकुमार गुप्ता, बिन्दा प्रसाद, राम प्रकाश साहू, जितेंद्र सिंह, जगमोहन, संजय विश्वकर्मा, महेश कुमार समेत बड़ी संख्या में निवेशक व ठगी पीड़ितों के परिवार मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages