भाईचारे व सौहार्द के बीच मनाएं पर्व : एसडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

भाईचारे व सौहार्द के बीच मनाएं पर्व : एसडीएम

बकरीद पर्व को लेकर खागा कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक 

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । पर्व हमें आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। इसलिए पर्व को सौहार्द के वातावरण में शांतिपूर्वक मनाना चाहिए। यह जिला गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। यह बात गुरूवार को उप जिलाधिकारी अतुल कुमार गंगवार ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। खागा कोतवाली परिसर में बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार गंगवार, सीओ खागा ब्रजमोहन राय ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने नगर पंचायत को बकरीद पर्व के दिन नगर में संपूर्ण दिन पानी की सप्लाई करने, मस्जिदों व नगर की प्रमुख गलियों की साफ सफाई व चूना छिड़काव कराने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली विभाग को भी बकरीद के दिन बेहतर विद्युत आपूर्ति करवाए

पीस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेते एसडीएम, सीओ व कोतवाली प्रभारी।

जाने के निर्देश दिए गए। सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि बकरीद पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से नगर सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेगें। त्योहार में अराजक्ता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने तहसील प्रशासन को आश्वस्त किया कि नगर व क्षेत्र में हमेशा की ही भांति आगामी सभी पर्वों को भी हिंदू-मुस्लिम भाई आपसी भाईचारा व प्रेम एवं सौभाग्यपूर्ण में संपन्न करवाएंगे। जिले के समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण जिला प्रशासन के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर आगामी त्योहारों को संपन्न करवाने में सहयोग करेगा। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक, मझिलगांव चौकी प्रभारी विकास सिंह, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल, राजेश चौधरी, महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष माया शिवहरे, खागा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरि, मनोज शुक्ल, रसीद अहमद, महामंत्री अतुल साहू, मंत्री राजू तिवारी, शब्बीर, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, संरक्षक रामचंद्र मोदनवाल, प्रेम सोनी, समाजसेवी अजय त्रिपाठी, महबूब अहमद सिद्दीकी, टेसाही बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि संजीत सिंह, नूरी मस्जिद के जावेद हाफिज, युसूफ, इशरत सहित अन्य लोग मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages