पशुचर की जमीन पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

पशुचर की जमीन पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । भिटौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत मलाका में स्थित पशुचर की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने के साथ ही अवैध कब्जा हटवाए जाने की गुहार लगाई है। मलाका गांव के प्रधान शिवाकांत ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में पशुचर खाते की भूमि गाटा संख्या 815 व 816 रकबा 0.2650 हेक्टेयर के जुज भाग पर रोड साइड शिवमिलन मिश्रा उर्फ अभय मिश्रा, सूर्यभान, चंद्रभान द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा है। जिसको नौ जून को राजस्व, पुलिस व ग्राम प्रधान ने मौके पर जाकर रूकवा दिया।

डीएम को शिकायती पत्र देने जाता प्रधान।

इसके पूर्व भी तत्कालीन लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा रूकवाया गया था लेकिन दबंगई व सरकसी के बल पर अवैध कब्जा रूकवाने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। बताया कि इससे ग्राम सभा को भारी क्षति पहुंच रही है। अभय मिश्रा अवैध खनन जमा कर रहा है। जिसके कारण भी भारी मात्रा में राजस्व को क्षति पहुंच रही है। पूर्व में क्षेत्रीय लेखपाल की सांठगांठ से गाटा संख्या 449, 450 व 453 में भी अवैध कब्जा लगातार जारी है। जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल के साथ ही एसडीएम को उपलब्ध करा दी गई थी परन्तु अवैध कब्जे में किसी भी प्रकार का विराम नहीं लग रहा है। मांग किया कि अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages