युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई कार्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 20, 2024

युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई कार्य

सफाई कार्य का सभासदों ने किया निरीक्षण 

फतेहपुर, मो. शमशाद । बारिश के मौसम के मद्देनजर नगर पालिका परिषद की ओर से शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने के उद्देश्य से युद्ध स्तर पर नाला एवं नाली सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को भी शहर के कई स्थानों पर नाले एवं नालियों से सिल्ट निकालने का काम किया गया। काम को परखने के लिए कई सभासद मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग की ओर से नाला एवं नालियों का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के बाकरगंज चौगलिया होते हुए चौक चौराहा तक दोनों ओर नाली की सफाई की गई। इसी तरह झाऊपुर पुलिया से राधानगर चौराहे तक एवं राधानगर चौराहा से अंदौली पुलिया तक, पत्थरकटा चौराहा से स्टेट बैंक होते हुए विद्यार्थी चौराहा तक, शादीपुर चौराहा होते हुए अवंतीबाई चौराहा तक सफाई कर्मियों ने नाले एवं नालियों की सिल्ट

नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करते सभासद।

निकालने का काम किया। कार्य का निरीक्षण करने के लिए चंदियाना वार्ड के सभासद संजय लाला श्रीवास्तव, सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी, राधानगर सभासद अरुण यादव, झाऊपुर वार्ड के सभासद अतीश पासवान, खेलदार वार्ड के सभासद शादाब अहमद, अजगवां वार्ड के सभासद विवेक यादव, मुराइनटोला दक्षिणी के सभासद ऋतिक पाल, कलक्टरगंज वार्ड के सभासद श्यामू जायसवाल, ज्वालागंज के सभासद आफताब अहमद, कृष्ण बिहारी नगर के सभासद भिक्खू मामा, रेड़इया वार्ड के सभासद नफीस अहमद ने दौरा किया। सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों से आहवान किया कि इस कार्य में कोताही न बरती जाए। नाले एवं नालियों से निकली सिल्ट का निस्तारण समय से कर दिया जाए। जिससे यह सिल्ट दोबारा नालों में न जा सके। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मो. हबीब के अलावा संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages