अधिवक्ताओं का अनशन खत्म, हड़ताल जारी रहेगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 29, 2024

अधिवक्ताओं का अनशन खत्म, हड़ताल जारी रहेगी

आगामी पहली जुलाई को अधिवक्ता काला दिवस मनाएंगे

बांदा, के एस दुबे । काले कानून के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन शनिवार को समाप्त हो गया। लेकिन हड़ताल जारी रहेगी। इसके साथ ही आगामी पहली जुलाई को काला दिवस मनाया जाएगा। अधिवक्ताओं ने आम सभा की बैठक में निर्णय लिया है कि इन कानूनों को रोकने के लिए पूरे देश में आंदोलन के लिए बार काउंसिल आफ इंडिया के साथ देश के अन्य प्रांतों में भी पहुंच रहा है। 1 जुलाई को जिले के सभी अधिवक्ता ब्लैक डे मनाते हुए सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर काली तख्ती व फीता के साथ शहर में मार्च करके काला दिवस मनाएंगे और बार काउंसिल आफ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के संपर्क में रहकर आठ जुलाई को वहां मीटिंग व कार्य गुजारी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इंडियन बार काउंसिल द्वारा बनाई जा रही कमेटी में बार संघ को प्रतिनिधित्व देने की मांग करेंगे।

जूस पिलाकर अनशन खत्म कराते अधिवक्ता संघ अध्यक्ष व महासचिव

अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव राम प्रकाश शिवहरे द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि काले कानून के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ पिछले कई दिनों से आंदोलन कर चलाया जा रहा क्रमिक अनशन शनिवार को समाप्त हो गया, लेकिन हड़ताल जारी रहेगी। शाम को अध्यक्ष और महासचिव ने अनशनकारियो ंको जूस पिलाकर अनशन समाप्ति की घोषणा की। इसके पहले जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक हुई। बैठक में एक स्वर से अधिवक्ताओं ने हड़ताल का समर्थन किया और तय किया कि काले कानून के विरोध में यहां से शुरू हुआ आंदोलन दिल्ली तक पहुंचेगा। इसी के साथ पश्चिम बंगाल समेत अन्य प्रांतों में पहुंचाना है। उन्होने बताया कि संघ ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए संघ ने यह निर्णय लिया है कि बार संघ द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को पूरे देश के अधिवक्ताओं बार काउंसिल में अंगीकार करके देश के पूरे प्रदेशों में काला दिवस मनाने के लिए 1 जुलाई को यहां के अधिवक्ता ब्लैक डे मनाकर न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अधिवक्ता संघ के महासचिव श्री शिवहरे ने बताया कि इंडियन बार काउंसिल द्वारा बनाई जा रही कमेटी में बांदा व बुंदेलखंड बार के और प्रदेश के अच्छे सेशन के अधिवक्ताओं को प्रतिनिधित्व देने की मंाग करेंगे क्येांकि बांदा बार संघ के ममोरंडम में जो 18 पैरा में सभी जगह प्रेषित है के आधार पर बार काउंसिल आफ इंडिया ने संज्ञान लिया और आंदोलन न करने की सलाह दी। बताया कि सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव को कमेटी से विचार करने को कहने पर बांदा व बुंदेलखंड की राय लिए जाने के लिए कमेटी में शामिल होने के लिए संघ का पूरा प्रयास किया जाएगा। आम सभा को इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व अध्यक्ष आई. के. चतुर्वेदी, बार के पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह, जागेश्वर गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, रामकृष्ण त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी जीतू, शिवनायक सिंह, एजाज अहमद, कालका प्रसाद गुप्ता सहित तमाम अधिवक्ताओं ने आम सभा की बैठक को संबोधित किया। संचालन महासचिव रामप्रकाश शिवहरे ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages