देवास से अयोध्या यात्रा का हुआ भव्य स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 29, 2024

देवास से अयोध्या यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारियों ने किया जोरदार इस्तकबाल

राजेश बैरागी देवास व आशीष शुक्ला रायबरेली ने शुरू की हनुमान चालीसा चलित पदयात्रा

पदयात्रा देवास से चलकर बांदा होते हुए अयोध्या धाम में प्रभु रामचंद्र के दर्शन के बाद होगी समाप्त

बांदा, के एस दुबे । देवास से शुरू की गई हनुमान चालीसा चलित पदयात्रा का शनिवार को बांदा में रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। बताया गया कि पदयात्रा अयोध्या में श्रीरामचंद्र के दर्शन के बाद समाप्त होगी। रोटी बैंक सोसायटी की तत्वाधान में रोटी बैंक अध्यक्ष रिजवान अली को सूचना मिली कि पांच यात्री जो देवास से चलकर महोबा, बांदा, फतेहपुर होते हुए अयोध्या के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं, उनको बांदा में जलपान व स्वागत किया जाए। अध्यक्ष रिजवान अली ने तुरंत निर्णय लेते हुए उनका स्वागत करने का विचार व्यक्त किया।  मानवसेवा के तहत शनिवार सुबह नौ बजे दिव्य योग संस्थान संस्थापक, योगगुरु राजेश वैरागी देवास, जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज के शिष्य आशीष शुक्ल रायबरेली, प्रदीप वैरागी, डॉ राम सिंह, माखन लाल धाकड़

पदयात्रियों का स्वागत करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी

जी देवास ने सर्वप्रथम हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाते हुए दर्शन किए। इसके बाद पदयात्रियों को सुनील सक्सेना (संगठन मंत्री) रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा माल्यार्पण कर हनुमान मंदिर कालूकुंआ चौराहे में स्वागत किया। उनको जलपान भोजन करा कर उनका आशीर्वाद लेकर अयोध्या धाम के लिए शुभकामनाओं सहित बांदा से रवाना किया। पदयात्रियों ने रोटी बैंक सोसायटी की सराहना की और कहा मानव की मदद करने का जो संकल्प रोटी बैंक सोसाइटी ने लिया है, वह काबिले तारीफ है हम और हमारी पदयात्रा की टीम ईश्वर से प्रार्थना करेगी आपका मानव हित का कार्य इसी प्रकार चलाता रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages