राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-ट्रायल केसों के अधिक निस्तारण पर जोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-ट्रायल केसों के अधिक निस्तारण पर जोर

नोडल अधिकारी ने प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों संग की बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं प्री-ट्रायल के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें चर्चा की गईं,  बैठक में नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत अनिल कुमार, अपर जिला जज/सचिव अजय सिंह-प्रथम, एडीएमजे डा0 अविनाश त्रिपाठी, सीओ सिटी वीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद समीर कश्यप, अधिशाषी अधिकारी बिंदकी चन्द्र कृष्ण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष-द्वितीय एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मो0 साजिद उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी ने नगर पालिका परिषद के ईओ को निर्देश दिया कि अपने स्तर से जन्म, मृत्यु पंजीयन, गृहकर, जलकर आदि से संबंधित प्री-लिटिगेशन वादों को अन्य सभी ग्राम पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को यह निर्देश दें कि वह अपने क्षेत्र में अधिकाधिक मामलों को चिन्हित करें। चिन्हित मामलो में पक्षकारो को नोटिस प्रेषित करें जिससे इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वादो का

प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करते नोडल अधिकारी।

अधिक से अधिक निस्तारण हो सके एवं आम जनमानस को लाभ पहुॅचाया जा सके।  नोडल अधिकारी ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में जलकर, गृहकर, श्रम विभाग एवं दूर संचार के प्री ट्रायल केसों के अधिकाधिक निस्तारित किए जाने के लिए सराहना की। अपेक्षा किया कि सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा जलकर, गृहकर वादों से संबंधित प्री ट्रायल केस चिन्हित कर अधिकाधिक प्री-ट्रायल केसो को निस्तारित करें। नोडल अधिकारी ने सीओ वीर सिंह को निर्देशित किया कि न्यायालयो से निर्गत सम्मन/नोटिसों का शत प्रतिशत तामीला कराये जाने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को अपने स्तर से अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारों को तामील कराएं जिससे पक्षकारों को अपने वादो के निस्तारण कराये जाने हेतु समय से जानकारी से अवगत हो सके और राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त हो सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages