नीट परीक्षा परिणाम में हुए भ्रष्टाचार पर आप नाराज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

नीट परीक्षा परिणाम में हुए भ्रष्टाचार पर आप नाराज

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । नीट परीक्षा के परिणामों में हुए भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नाराजगी का इजहार किया। सभी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहां प्रदर्शन किया वहीं उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर परिणामों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि नीट देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है। उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को भ्रष्टाचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया। जहां संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा है तो वहीं भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार है। जिसकी वजह से

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते आप पदाधिकारी।

नौजवानों को अपने उज्जवल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। नीट परीक्षा का परिणाम चौदह जून को आना था लेकिन आनन-फानन में चार जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिए इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया। जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिए गए एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिए गए और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिए गए जो कि असंभव है क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर चार या पांच नंबर कम होने चाहिए तो 718 व 719 नंबर कैसे दिए जा सकते हैं। इससे प्रतीत होता है कि नीट के परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया है। राष्ट्रपति से मांग किया कि परीक्षा परिणामों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को जेल भेजा जाए। इस मौके पर श्रीराम पटेल, देवेंद्र सिंह, राहुल द्विवेदी, मो. इमरान, मो. शाहजहां, मनोज पाल, राम किशोर विश्वकर्मा भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages