अग्नि पीड़ितों को सपा सांसद ने भेजी आर्थिक मदद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

अग्नि पीड़ितों को सपा सांसद ने भेजी आर्थिक मदद

फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में चूल्हे की चिंगारी से हुए अग्निकांड में तीन घरों के जलकर खाक हो जाने की सूचना जब समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल को मिली तो उनके निर्देशन में प्रतिनिधि के रूप में सपाई मौके पर पहुंचे और अग्नि पीड़ितों का हाल-चाल लेते हुए सांसद की ओर से आर्थिक मदद देने का काम किया। साथ ही आश्वासन दिया कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी। बताते चलें कि किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी सियाराम, धुन्नी सिंह, दुर्गा प्रसाद पुत्रगण देशराज के यहां चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई थी। आग ने तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके दो घंटे बाद आग पर काबू पाया था। इस अग्निकांड में तीनों परिवारों की गृहस्थी जलकर

सांसद की ओर से पीड़ितों को आर्थिक मदद देते सपाई।

खाक हो गई थी। जब इसकी सूचना समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल को मिली तो उन्होने प्रतिनिधि के रूप में सपा नेता अंकित यादव, खागा नगर के पूर्व प्रत्याशी इंदल सिंह, परवेज आलम, गुलाब सिंह, बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह को मौके पर भेजा। सपाईयों ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। साथ ही उच्चाधिकारियों से बात करके परिवार को हरसंभव मदद की बात कही। सांसद की ओर से प्रति परिवार को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी। साथ ही परिवारीजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस विषय पर सांसद ने कहा कि दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। साथ ही पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages