स्प्लेंडर लूट की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 16, 2024

स्प्लेंडर लूट की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार

तमंचा-कारतूस के साथ लूटी गई बाइक भी बरामद 

फतेहपुर, मो. शमशाद । चौबीस दिन पूर्व जहानाबाद-बिंदकी मार्ग पर स्प्लेंडर लूट की हुई घटना का बकेवर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं तमंचा-कारतूस के साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है। इस घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों को घाटमपुर थाना पुलिस ने तीस मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि विद्याशंकर यादव पुत्र स्व. रामपति यादव निवासी ग्राम किशोरी थाना हंडिया जिला प्रयागराज ने बकेवर थाने पर सूचना दी थी कि 24 मई की रात्रि लगभग नौ बजे वह अपनी स्प्लेंडर बाइक नं. यूपी-66आर/0836 से सानी गढ़वा जहानाबाद से बिंदकी अपनी ब्रांच के लिए निकला था। जब वह फौजी ढाबा के समीप पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उससे खजुहा का रास्ता पूछा और दो व्यक्तियों ने उसकी बाइक व मोबाइल छीन लिया ओर भाग निकले। सूचना पर बकेवर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस लूट की

पत्रकारों से बातचीत करते अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र एवं पीछे खड़े लुटेरे।

घटना में पांच अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे। रविवार को बकेवर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पतारी मोड़ के समीप पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होने अपने नाम आयुश अवस्थी पुत्र विमल अवस्थी निवासी ग्राम पहुर थाना कल्यानपुर व सुमित यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी बीबीपुर थाना सजेती जनपद कानपुर नगर बताया। युवकों से जब वाहन के कागजात मांगे गए तो वह दिखा न सके। जांच-पड़ताल में सामने आया कि यह बाइक बकेवर थाने में दर्ज मुकदमें से संबंधित है। युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने तमंचा-कारतूस भी बरामद किया। एएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्त राघवेंद्र उर्फ राघव, मुस्तफा कुरैशी व अर्पित प्रजापति को थाना घाटमपुर पुलिस ने 30 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बकेवर थाने के उपनिरीक्षक राय साहब यादव, उपनिरीक्षक रमेश कुमार राय, कांस्टेबल दिनेश कुमार पाल, सचिन कुमार, अजीत सिंह के अलावा एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव व सर्विलांस प्रभारी शैलेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages