यूथ को बहुत दिनों तक नहीं किया जा सकता गुमराह : मिस्बाहुल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 16, 2024

यूथ को बहुत दिनों तक नहीं किया जा सकता गुमराह : मिस्बाहुल

युवाओं को चिन्हित कर सिपहसालार बनाने का अभियान चलाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव में आए परिणामों ने यह साबित कर दिया कि यूथ को बहुत दिन तक गुमराह नहीं किया जा सकता है। जब उनकी समझ में आता है तो रिजल्ट बदलने में देर नहीं लगती है। यह बात कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक़ ने कही। उन्होंने कहा कि देश की आबादी का पांचवा हिस्सा यानी 18 से 30 से वर्ष तक की आयु का युवा जो विभिन्न संस्कृतियों में अपने समाज से सींच कर सह अस्तित्व की भावना की शक्ति रखता है, इसीलिए जाति धर्म के बंधन में नहीं बंधा है। महंगाई, बेरोजगारी और महंगी शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ जब देखा तो राहुल गांधी के विचारों से प्रेरित हुआ। सीएसडीएस सर्वे के अनुसार जाति धर्म आधारित सबसे मज़बूत वोट बैंक भाजपा का है और यहीं से सेक्युलरिज्म बनाम साम्प्रदायिकता और जाति के

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक।

आधार पर वोट का बटवारा होता है। युवा वर्ग ने इस मिथ्य को तोड़ा है। इसीलिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग समाज के ऐसे युवाओं को चिन्हित कर भविष्य की राजनीति का सिपहसालार बनाने के लिए एक अभियान जुलाई माह से शुरू करेगी। जो कहते थे कि कांग्रेस पाटी का वोट बैंक कहां है? वह अब 2024 के जनादेश को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं और कांग्रेस में योग्य और उर्जावान साथी तेजी से जुड़ रहे हैं, जो अगली पीढ़ी को नेतृत्व देने की क्षमता रखते हैं। कांग्रेस विपक्ष में रहकर लोकतंत्र को लोभतंत्र नहीं बनने देगी। सामाजिक न्याय पर अधिकारों का संरक्षण करने के लिए अपनी आवाज उठाती रहेगी। ऐसा ही नेतृत्व आमजनमानस चाहती है और राहुल गांधी का भी यही सपना है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages