तालाबी नंबर में चली जेसीबी, मिट्टी पहुंची बाजार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

तालाबी नंबर में चली जेसीबी, मिट्टी पहुंची बाजार

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । अपने स्वार्थ में तालाब की भूमि का कुछ दबंग लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐरायां ब्लाक के लाडलेपुर गांव में कुछ दबंगों ने पांच बीघा तालाबी भूमि में जीसीबी चलाकर अवैध मिट्टी का खनन किया है। मिट्टी खोदकर बेचने के क्रम में गांव के लोगों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इतने उदासीन हैं कि तालाब के अतिक्रमण पर उनके द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया

तालाबी नंबर पर जेसीबी से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर में होती लोडिंग।

गया है। जिसके चलते एक दूसरे को देखकर तालाब की भूमि का अतिक्रमण करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। गांव के मसूद अख्तर का कहना था कि स्थितियां ये हैं कि दबंगों ने मिट्टी को 30 लाख रुपए से अधिक की कीमत में बेच लिया है। खनन का विरोध करने पर श्यामबाबू व उसके साथियों ने मारपीट व जानमाल की धमकी दी है। मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि खनन मामले की जानकारी हमारे पास नही है और न ही कोई शिकायती पत्र मिला है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages