आय-जाति-निवास एक हफ्ते में दें: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

आय-जाति-निवास एक हफ्ते में दें: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने राजस्व कार्यों की समीक्षा में उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि रियल टाइम, स्वामित्व योजना, खतौनी, खसरा के जो भी कार्य शेष हैं, जल्द बनाकर भेजें। खरीफ व रबी फसली खतौनी को ऑनलाइन करायें। बुधवार को देर शाम कैम्प कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंश निर्धारण में सुधार करायें। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि नक्शा संशोधन के कार्य पूरा करायें। धारा 116 के तहत लम्बित वादों बाबत जल्द खत्म करायें। उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम को निर्देश दिये कि न्यायालय में प्रतिदिन सुनवाई करें। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तीन से पांच वर्ष से  अधिक केस जल्द समाप्त करायें। धारा 80 के तहत जनता को कोई परेशानी न हो, कोई मामले लम्बित न रहें। धारा 67 के तहत जितने भी मामले हैं इसी वर्ष समाप्त करायें। धारा 24 बाबत कहा कि सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार जो मामले हैं जल्द समाप्त करायें। वरासत बाबत डीएम ने कहा कि जो भी लम्बित हैं, लेखपाल व

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

आरआई से समाप्त करायें। किसी को परेशान नहीं करना है। आय, जाति, निवास लम्बित नहीं रहनी चाहिए। एक हफ्ते में निस्तारण करें। हीट स्ट्रोक बाबत कहा कि सभी का भुगतान होना चाहिए। तहसीलदारों को निर्देश दिये कि सबकी जिम्मेदारी तय करें, कोई फाइल नहीं रुकनी चाहिए। मुख्यमंत्री की समीक्षा होने वाली है, सभी राजस्व कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायक तहसीलदार डाटा तैयार करें। राजस्व कार्यो में तेजी लायें। अधिक से अधिक कोर्ट में बैठे, मुकदमों का निस्तारण करायें। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक समेत तहसीलदार, नायक तहसीलदार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages