श्रद्धा से मनाया गुरु हरगोविंद साहिब का प्रकाश पर्व - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

श्रद्धा से मनाया गुरु हरगोविंद साहिब का प्रकाश पर्व

गुरूद्वारा परिसर में सबद, अरदास के साथ भक्तों ने ग्रहण किया लंगर

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के रेल बाजार स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में गुरू हरगोविंद साहिब का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरूद्वारा परिसर में सबद, अरदास के साथ भक्तों ने लंगर ग्रहण किया। कार्यक्रम की अगुवाई गुरूद्वारा के प्रधान सेवक चरनजीत सिंह ने की। ज्ञानी गुरुवचन सिंह ने गुरु हरगोविंद साहिब जी के इतिहास के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि सिक्ख इतिहास में पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव जी के सुपुत्र गुरु हरगोबिन्द साहिब जी की दल-भंजन योद्धा कहकर प्रशंसा की गई। गुरु हरगोविंद साहिब जी का जन्म जून 1595 में गुरु की वडाली अमृतसर पंजाब में हुआ। गुरु हरगोविंद साहिब ने शस्त्र एवं शास्त्र की शिक्षा भी ग्रहण की। गुरु साहिब एक कुशल महान योद्धा भी थे। विभिन्न प्रकार के शस्त्र चलाने का उन्हें अद्भुत अभ्यास था। गुरु हरगोविंद साहिब का चिन्तन भी क्रान्तिकारी था। वह चाहते थे कि सिख कौम शान्ति, भक्ति एवं धर्म के साथ-साथ

गुरूद्वारे में लंगर ग्रहण करतीं महिलाएं।

अत्याचार एवं जुल्म का मुकाबला करने के लिए भी सशक्त बने। वह अध्यात्म चिन्तन को दर्शन की नई भंगिमाओं से जोडना चाहते थे। गुरु गद्दी संभालते ही उन्होंने मीरी एवं पीरी की दो तलवारें ग्रहण की। मीरी और पीरी की दोनों तलवारें उन्हें बाबा बुड्डा जीने पहनाई। यहीं से सिख इतिहास एक नया मोड लेता है। गुरु हरगोबिन्द साहिब मीरी-पीरी के संकल्प के साथ सिख-दर्शन की चेतना को नए अध्यात्म दर्शन के साथ जोड देते हैं। इस प्रक्रिया में सभी धर्म एक दूसरे के पूरक बने। इस अवसर पर जतिन्दर पाल सिंह, परमजीत सिंह, हरमंगल सिंह, वरिंदर सिंह पवि, जसवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, परमिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह रिंकू, महिलाओं में मंजीत कौर, हरविंदर कौर, सतबीर कौर, परमीत कौर, सतनाम कौर, वरिंदर कौर, नीना, खुशी, वीर सिंह उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages