भीषण गर्मी का कहर: बुखार-पेट दर्द से पांच की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 16, 2024

भीषण गर्मी का कहर: बुखार-पेट दर्द से पांच की मौत

सात जिला अस्पताल में भर्ती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भीषण गर्मी के कहर के चलते उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों की तादाद बढ़ने से पांच लोगों की मौत हो गई। बुखार-पेट दर्द के सात मरीजों को इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया है। रविवार को मानिकपुर थाने के गांधीनगर के अवधेश ने बताया कि बड़े भाई कमलेश (58) को चार दिनों से बुखार आ रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद खोह अस्पताल भेजा था। हालत सही न होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया था। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती के बाद शनिवार की दोपहर इलाज दौरान मृत्यु हो गई। कर्वी कोतवाली के माफी कर्वी के रामभगत (70) की जिला अस्पताल में इलाज दौरान मृत्यु हो गई। रैपुरा थाने के बघवारा गांव के राजाराम (80) को बुखार के चलते पुत्र सतीश कुमार जिला अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की।

अस्पताल में भर्ती मरीज।

रैपुरा थाने के भौंरी गांव के शिवशंकर साहू (31) को बुखार आने पर भाई रविशंकर जिला अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में मृत्यु हो गई। बांदा जिले के बदौसा थाने के केवटरहा मोहल्ला की जग्गू देवी (65) को तीन दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन झोलाछाप से इलाज करा रहे थे। हालत गंभीर होने पर पुत्री बिट्टन देवी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस को सूचना दिये बिना परिजन शव घर ले गये। इसी क्रम में कहेटामाफी की गीता (35), मुस्लिम पुरवा की जुबैदा बेगम (65), मानिकपुर के राकेश की पांच वर्षीय पुत्री आर्यन, सिद्धपुर की पूजा (34), चुनहापुरवा के मनीष की 13 वर्षीय पुत्री जान्हवी, बल्दाऊगंज के ओमप्रकाश (27), दुबारी के अंकुश (22) व सपहा के रामस्वरूप के पुत्र मयंक को उल्टी-दस्त व बुखार से भर्ती कराया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages