नहरों में समय से छोेडें पानी: भाकियू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 16, 2024

नहरों में समय से छोेडें पानी: भाकियू

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भाकियू की मासिक किसान पंचायत तहसील राजापुर में जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल, मऊ तहसील प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी व सदर तहसील कर्वी के शैलेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुई। किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। रविवार को राजापुर तहसील परिसर में भाकियू जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल ने किसान पंचायत में कहा कि धान की रोपाई को सिंचाई को नहरों को चिल्लीराकस, चिल्लीमल पम्प कैनाल, बरकोट समेत नहरों को चलाया जाये। समय रहते गौशालाओं को चलाने की तैयारी की जाये। सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों के विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं, लेकिन

 एसडीएम को पत्र सौंपते भाकियू।

समय से किसानों को विद्युुत सामग्री नहीं दी जा रही। किसानों के बारिश से पहले ट्यूबवेल चल सकें। मऊ तहसील प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भारी लो-वोल्टेज की समस्या से मीटर रीडर रीडिंग नहीं लेते। किसानों की बिल समस्या का निदान नहीं हो पाता। तहसील मंत्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि समितियों में खाद व बीज दिलाया जाये, ताकि धान के बेड समय से लग सकें। किसान राममूरत नामदेव, योगेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, तीरथ प्रसाद, शिव सिंह, रामशरण राजपूत, कमलेश पटेल, विजय त्रिपाठी, अनिल कुमार, रामेश्वर, छेदीलाल, श्रीकेशन राजपूत व जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages