आपसी प्रतिद्वंदिता के चलते मां-बेटे को उतारा था मौत के घाट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 2, 2024

आपसी प्रतिद्वंदिता के चलते मां-बेटे को उतारा था मौत के घाट

दो हत्याभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, मोबाइल बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रूसी गांव में तीन दिन पूर्व घर पर मां-बेटे के मिले हत्यायुक्त शव का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए इस हत्याकांड में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि ई-रिक्शा चलाने में आपसी प्रतिद्वंदिता व मामूली कहासुनी में घटना कारित की थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 29 जून को रूसी गांव में माया देवी पत्नी स्व. राम सहाय अवस्थी व उसके पुत्र सत्यम का हत्यायुक्त शव घर पर ग्रामीणों की सूचना पर बरामद हुआ था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान बकेवर थाना पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की टीम ने प्रकाश में आए अभियुक्त पंकज कुमार पटेल पुत्र स्व. राम सहाय पटेल व

पत्रकारों से बातचीत करते एसपी उदय शंकर सिंह एवं पीछे टीम के साथ हत्याभियुक्त।

शिवम पुत्र नरेश निवासीगण रूसी थाना बकेवर को मुखबिर की सूचना पर बैठका चौराहा ग्राम धमौली से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त पंकज का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया। जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो घटना की सच्चाई सामने आ गई। एसपी ने बताया कि मृतक के अलावा पकड़े गए अभियुक्त पंकज व शिवम ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं। तय किराए से कम में मृतक ई-रिक्शा सवारियां व माल ढो लेता था। जिसके चलते उन लोगों के बीच मनमुटाव हो जाता था। कई बार हल्की कहासुनी भी हुई। लेकिन मृतक सत्यम नहीं माना। जिस पर पंकज व शिवम ने ई-रिक्शा चोरी का प्लान बनाया और 28 जून की रात सत्यम का रिक्शा चुराने के लिए उसके घर पहुंचे। जब ई-रिक्शा की चाभी खोज रहे थे तभी सत्यम की मां माया देवी जाग गई और उन्होने दोनों को पहचान लिया। जिस पर उनका गला पकड़ लिया और पास में पड़े ईंट से उनका सिर कुचल दिया। शोर-शराबा सुनकर बेटा सत्यम भी जाग गया और शोर-शराबा करने लगा। पकड़े जाने के डर से उन्होने सत्यम को भी पकड़ लिया और ईंट से कुचलकर उसकी भी हत्या कर दी। घटना के दौरान दीवार फांदकर पंकज के आंगन में चले गए और खून लगे कपड़े व चप्पल को प्लास्टिक की पन्नी में अपने-अपने घर में छिपा दिया और भाग निकले। पुलिस ने सही विवेचना करके घटना का खुलासा कर लिया। जिससे निर्दोष जेल जाने से बच गए और सही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा सका। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी इंटेलीजेंस विंग निरीक्षक विद्यालय यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक तारा सिंह व बकेवर थाना पुलिस टीम शामिल रही। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages