ठगी पीड़ितों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर लगाई गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 2, 2024

ठगी पीड़ितों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के कार्यकर्ताओं ने नहर कालोनी प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए पीड़ितों के पक्ष में शासन प्रशासन की कार्यशैली पर रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हस्तक्षेप की मांग किया। मंगलवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के कार्यकर्ताओ व निवेशकर्ताओं ने शासन प्रशासन व अधिकारियों पर ठगी पीड़ितों के पक्ष में कानूनी प्रक्रिया का पालन न करने को लेकर रोष प्रकट करते हुए नहर कालोनी प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद किया। ततपश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उनसे हस्तक्षेप की मांग किया। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बताया कि संसद द्वारा वर्ष 2019 में बड्स एक्ट पास करके ठगी पीड़ितों की डूबी हुई जमा राशि को वापस दिलाने का कानून बनाया गया था कानून के तहत

नहर कालोनी प्रांगण में धरना देते ठगी पीड़ित।

पीड़ितों के भुगतान के लिए उनसे आवदेन लेने के लिए पटल की स्थापना करने व विशेष न्यायालय सक्षम अधिकारी व अन्य नोडल एजेंसियों का चयन करने का प्रावधान किया गया था। साथ ही दोषियो संचालको पर कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया लेकिन राज्यो में बड्स एक्ट के तहत न तो आवदेन आमंत्रित किये जा रहे है न ही पीड़ितों के पक्ष में किसी तरह की कार्रवाई की जा रही है। भुगतान न मिलने के कारण ठगी पीड़ित परिवार को आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संसद से पास कानून का अनुपालन कराये जाने के लिये निर्देशित करने के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमृत लाल, हरिओम प्रजापति, राकेश कुमार साहू, चंद्रशेखर प्रजापति, मनमोहन, रामधनी, राम औतार, गंगा प्रसाद इंद्रपाल, शोभादेवी, राजकुमार आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages