श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह प्रारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 18, 2024

श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह प्रारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से श्री रघुबीर मन्दिर (बड़ी गुफा) के तत्त्वावधान में संचालित श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के निर्देशन में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस सप्ताह में विभिन्न शैक्षणिक, सामजिक, जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार , संरक्षण एवं संवर्धन का आयोजन किया जायेगा, जिससे देव वाणी संस्कृत के प्रति जन सामान्य की लुप्त हो रही रुचि में अभिवृद्धि हो  | 


संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिवस गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा जानकीकुंड में रैली निकली गयी जिनमें संस्कृत के सूक्ति, नारे लकागर जागरूकता लायी गयी | इस अवसर पर शिक्षा समिति कि अध्यक्षा उषा जैन एवं ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया | सप्ताह के दूसरे दिवस में महाविद्यालय के छात्रों के मध्य संस्कृत गीतगायन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न देशभक्ति एवं लोकगीतों को सुन्दर, सुमधर संस्कृत भाषा में प्रस्तुत किया गया । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विश्वविद्यालय के संगीत संकाय के पूर्वअध्यक्ष श्री लल्लूराम शुक्ल एवं मध्य प्रदेश पुरस्कार से सम्मानित एवं "मृदंग मार्तण्ड" श्री अवधेश कुमार द्विवेदी रहे ।कार्यक्रम में उषा जैन , विद्यालय प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, महाविद्यालय प्राचार्य टी.के.शास्त्री, आचार्य शशि शेखर शुक्ल, देवदत्त शुक्ल, रघुबर दयाल, हरिओम द्विवेदी, पंकज पाण्डेय, प्रेमप्रकाश मिश्र, बालगोविन्द उपाध्याय, ॐ प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages