रोजगार मेले में 325 अभ्यर्थियों का हुआ चयन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

रोजगार मेले में 325 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

राजकुमार इंटर कालेज में किया गया आयोजन, उमड़े अभ्यर्थी

नरैनी, के. एस दुबे । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मिले में 687 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे 325 लोगो का चयन किया गया ।मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग किया गया। कस्बे के राजकुमार इंटर कालेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकूट धाम मंडल बांदा के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह पटेल व अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख रूद्रप्रताप सिंह सेंगर ने किया ।जिला

रोजगार मेले में संबोधित करते ब्लाक प्रमुख

सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित मेले में 07 प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिसमे कैरियर ब्रिज सैलूसन , स्वाजा फाउंडेशन, शिव शक्ति एग्रोटेक, सहित आदि है। ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह पटेल ने सभी नवयुवकों को संबोधित करते हुए बताया कि मौजूदा सरकार युवकों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगो को रोजगार का अवसर दिया जाए तथा रोजगार मेला के माध्यम से नवयुवकों को रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य सुधारने का अच्छा मौका है । सेवा योजन कार्यालय
मौजूद अभ्यर्थी

प्रभारी ओम प्रकाश पांडे ने बताया की इस मेले में 687 युवाओं ने भाग लिया जिसमे 325 युवाओं का चयन किया जा चुका है ।मेला में मौजूद एक दर्जन से अधिक निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों(एच.आर.) द्वारा योग्यता के अनुसार युवाओं का चयन किया गया है । रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन मंडल सहायक निर्देशक वकील अहमद अंसारी, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी मोहित जायसवाल, इंटर कालेज प्रधानाचार्य राकेश पटेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages