छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली, दिलाई गई शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 23, 2024

छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली, दिलाई गई शपथ

कुपोषण पर विजय हो, लक्ष्य हर नागरिक का

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह पर हुआ कार्यक्रम

अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, अतर्रा में आयोजित कार्यक्रम में 20 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

बांदा, के एस दुबे । पोषण के महत्व के बारे में युवाओं विशेषकर बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज अतर्रा में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष संगीता निराला ने किया। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा कार्यक्रम में अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्म कराई गई। राष्ट्रीय पोषण अभियान पर केन्द्रित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विभाग द्वारा सही उत्तर देने वाले 15 प्रतिभागियों को अतर्रा नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा संगीता निराला व सीडीपीओ नरैनी प्रियांशी पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के पांच विजयी प्रतिभागियों को भी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अतर्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत डिग्री

विद्यालय परिसर को साफ करतीं छात्राएं

कालेज प्रांगण में गणमान्य अतिथियों की ओर से पांच पौधों का रोपण कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को मनाते हुए विद्यार्थियों ने एक रैली निकाल आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व तीन बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के द्वारा करवाया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अतर्रा संगीता निराला ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक वार्षिकी अभियान है। इसका उद्देश्य कुपोषण को दूर करना और बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समग्र पोषण योजना के अंतर्गत पोषण अभियान का उद्देश्य पोषण के विषय में आमजन विशेषकर युवा बालिकाओं व महिलाओं के मध्य जागरूकता बढ़ाना है। देश के हर नागरिक को कुपोषण पर विजय पाने के लिए एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। हमारी आंगनवाड़ी बहनें, आशा, एएनएम व अन्य जो भी फील्ड में पोषण के लिए घर-घर जाकर इस अभियान को गति दे रही हैं, हमें अभिमान है उनकी कर्मठता पर। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ प्रियांशी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में एनीमिया की समस्या मुख्यतः महिलाओं में, पर विजय पाना
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी प्रमाण पत्रों के साथ

अति-आवश्यक है। इस बीमारी या अवस्था से ग्रस्त लोगों में आयरन, फोलेट, विटामिन-बी 12, और विटामिन । की कमी अपर्याप्त सेवन या अवशोषण की वजह से हो सकती है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की शुरुआत ‘एक पेड़ मां के नाम’ नामक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई है। अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की प्रोफेसर डा. मैत्रेयी सिंह ने कहा कि दैनिक आहार में हरे पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, अरबी के पत्ते, पुदीना, चना, अंजीर, हलीम के बीज आदि लेने से लौह तत्व की मात्रा शरीर में बढ़ती है। अनार, गाजर, चुकंदर के जूस या सूप लेने से भी शरीर में आयरन पहुंचता है। कार्यक्रम में एक विषयागत प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर सही जवाब देने वाले 15 प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभाग के नामित लोकवाणी सांस्कृतिक दल, महोबा द्वारा भिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे प्राचार्य डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव, डा. मिथलेश पांडे, डा. पीके विश्वकर्मा डा. आरबी कुशवाहा, डा. अनिल तिवारी, डा. सुरेश शुक्ला, विभाग के जितेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये प्रतिभागी रहे विजयी

बांदा। विजयी प्रतिभागियों में मुस्कान चौरसिया, संजना, सितांशु भास्कर, आस्था पांडे, रानी, लवकुश यादव, आरुषि कबीर, इच्छा अवस्थी, अनुज यादव, मनोज नामदेव, नंदिनी पांडे, नेहा, चाँदनी नामदेव, अंजलि और पुर्णिमा द्विवेदी। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी थे प्रतिभा द्विवेदी, सोनालिका, मुस्कान, दिव्यान्श निगम और सीमा देवी शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages