संगोष्ठी में शिक्षकों ने नवाचारों को किया साझा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 23, 2024

संगोष्ठी में शिक्षकों ने नवाचारों को किया साझा

मंडल स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी व शिक्षक सम्मान और मनोनयन का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को शहर के एक होटल में किया गया। प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए। इसमें चित्रकूट धाम मंडल के कई नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारों को साझा किया। संगोष्ठी में सभी प्रतिभागियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहाल बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा, परिचर्चा का आयोजन किया गया। अर्चना वर्मा द्वारा टीएलएम स्टाल लगाकर बच्चों को सहायक सामग्री के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने  के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएल रोज, राष्ट्रीय महासचिव, मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उप्र, शरद चौहान रहे। मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को शिक्षा प्रदान करने में सहायक सामग्री का प्रयोग, कविता, कहानी और गतिविधियों आदि नवाचारों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मंडल के जनपद चित्रकूट से कमलेश

मंडल स्तरीय संगोष्ठी में मौजूद शिक्षक व अन्य

कुशवाहा, महोबा से स्नेहलता राज्य पुरुस्कार प्राप्त, संतोष कुमार, कानपुर देहात से नवीन कुमार दीक्षित राज्य पुरुस्कार प्राप्त और बांदा के शिक्षक बलराम दत्त गुप्ता गजपतिपुरखुर्द नरैनी, विनोद कुमार गुप्ता कछियापुरवा नरैनी, ज्योति विश्वकर्मा जारी बडोखर,  सुगन्धा अग्रवाल दोहा बडोखर, अर्चना वर्मा गिरवां महुआ, प्रदीप बाथम ममसीखुर्द कमासिन, राजेश्री शिवहरे गुरौली शुक्ल बबेरु, मीरा रविकुल कतरावल बडोखर, सविता देवी बरगहनी बडोखर, दीप्ती राजपूत कस्तूरबा विद्यालय नरैनी, अमित मिश्रा गजपतिपुरकला नरैनी, प्रियंका गुप्ता  पारा बिसंडा आदि उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों को मुख्य अतिथियों की ओर से मोतीमाला, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने जनपद स्तरीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया। इसमें प्रदीप बाथम मंडल सदस्य, मीरा रविकुल मंडल सदस्य, बलरामदत्त गुप्ता जिलाध्यक्ष, अर्चना वर्मा उपाध्यक्ष, विनोद कुमार गुप्ता महामंत्री, अमित कुमार मिश्रा मंत्री, ज्योति विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, सुगंधा अग्रवाल संयुक्त मंत्री, राजेश्री और सविता को कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनयन किया किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages