बढ़ती प्रतिभा को नीचा दिखाने के इरादे से कशिश ने रचा कुचक्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 24, 2024

बढ़ती प्रतिभा को नीचा दिखाने के इरादे से कशिश ने रचा कुचक्र

तीन लाख रूपए नहीं दिए तो दर्ज करा दिया फर्जी मुकदमा

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नासिरपीर रोड स्थित कृश्णा हास्पिटल में तैनात चिकित्सक अमित कुमार शर्मा उर्फ शुभम ने कहा कि उनकी बढ़ती प्रतिभा को नीचा दिखाने के इरादे से कशिश ने कुचक्र रचा है। तीन लाख रूपयों की मांग कर रही थी। न देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। उसके संबंध दबगों से हैं और रोजाना प्रभावशाली व्यक्तियों व पुलिस से फोन करवाकर प्रताड़ित व अपमानित कर रही है। मंगलवार को कानपुर से उपचार कराकर वापस लौटे डा. अमित कुमार शर्मा ने उक्त बातें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होने कहा कि वह वर्तमान समय में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री हैं। वर्श 2016-17 में कशिश देवी पुत्री विजय पाल सिंह निवासी अलियाबाद थाना बिंदकी यह कहकर नर्सिंग होम आई थीं कि उसकी चार बहनें हैं उसकी शादी हो चुकी है। उसका पति परेशान करता है। मुकदमा भी चल रहा है। पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत करते डा. अमित कुमार शर्मा उर्फ शुभम।

जिस पर उन्होने उसे अस्पताल में आया के पद पर रख लिया। बहनों की शादी के लिए उसे पैसा भी उधार ले लिया। वर्ष 2019 में कशिश दबाव बनाने लगी कि यदि बार-बार पैसा मांगोगे तो मुकदमा दर्ज करा दूंगी। अब मुझसे शादी करो। कशिश की धमकी से डरकर आर्य समाज कानपुर में विवाह कर लिया और कशिश से घर चलने की बात कही। लेकिन वह किराए के कमरे में ही रहने के लिए राजी हुई। वर्ष  2023 में तीन लाख रूपए की डिमांड किया कि पिताजी को कर्ज चुकाना है। रूपया न देने पर झगड़ा करने लगी और सदर कोतवाली में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। कशिश ने जानबूझकर उसके विरूद्ध बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली के इंस्पेक्टर ने कशिश का पक्ष लेते हुए उनके साथ गाली-गलौज भी की। उन्होने कहा कि कशिश देवी के संबंध दबंगों से हैं। उन्होने कहा कि इन्हीं बातों से उलझन में आकर उन्होने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उन्होने जिला प्रशासन से न्याय दिलाए जाने की मांग भी की है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages