हरदौली गांव में लगा किशोरी स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 26, 2024

हरदौली गांव में लगा किशोरी स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान ने पहाड़ी ब्लाक के हरदौली पंचायत भवन में किशोरी स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। डीएम शिवशरणप्पा जीएन, जिला संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ तनुसा टीआर, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष बसंत पंडित पं दीनदयाल उपाध्याय व भारत रत्न नानाजी देशमुख के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुरुवार को डीएम ने हरदौली में स्वास्थ्य शिविर लगाया। किशोरियों से कहा कि आप लोग अच्छी पढ़ाई कर नौकरी पर ध्यान दें। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करायें। महिलायें पुलिस, आर्मी में भर्ती हो रही है। शिक्षा बहुत जरूरी है। दीनदयाल शोध संस्थान व जिला प्रशासन पहल कर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर विद्यालयों में कंप्यूटर इंटरनेट की व्यवस्था करायें। जिला संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ तनुसा टी आर ने किशोरियों से कहा कि दीनदयाल शोध संस्थान से किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

शिविर में जागरूक करते अधिकारी।

जो किशोरावस्था में शारीरिक व मानसिक परिवर्तन होता है। अपने मां-बहन को दोस्त बनाना बहुत जरूरी है, ताकि जो समस्यायें हो उसको उनसे बता सकें। कुपोषण, स्वास्थ्य जांच, उपचार, स्वास्थ्य, स्वच्छता,  व्यावसायिक प्रशिक्षण, सुरक्षा माफ, किशोरियों की बैठक आदि के बारे में जानकारी दी। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर नानाजी देशमुख 75 वर्ष की आयु में चित्रकूट आए। वह 20 वर्ष में मप्र-उप्र के अधिकतर गांवों में स्वालंबन का अभियान चलाकर पाठ पढ़ाया। अस्वस्थ, अशिक्षित, विवाद नहीं रहना चाहिए। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य के बारे में परीक्षण करके उपचार दिलाया जाएगा। गांव में 12 महीना हरी सब्जी आप लोगों को मिलती है। उसका प्रयोग करें उन्होंने कहा बीमारी अशुद्ध पेयजल खान-पान से स्वास्थ्य खराब होता है साफ स्वच्छ खान-पान करें सहजन मुनगा अमृत है इसका प्रयोग आप लोग अवश्य करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages