मादक पदार्थ तस्करों समेत टापटेन इनामियां व हिस्ट्रीशीटरों पर रखें पैनी निगाह
अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें
बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को एसपी अंकुर अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा कि हिस्ट्रीशीटरों के साथ अवैध असलहा बनाने वालों, मादक पदार्थ तस्करी करने वालों पर पैनी निगाह रखी जाए। मातहतों को निर्देशित करते हुए एसपी ने कहा कि पैदल गश्त में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके साथ ही थाने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कार्रवाई करें। गुरुवार को एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अपराधों की रोकथाम और शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी |
एसपी ने निर्देशित किया गया कि आने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया जाए। साथ ही इन स्थानों पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाएं। कुछ पुलिस बल सादे वस्त्रों में विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रहें। इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड तथा मिशन शक्ति मोबाइल टीम लगातार ऐसे स्थलों पर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया, टॉप टेन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले और अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने कार्यालयों और थानों पर प्रभावी जनसुनवाई सुनिश्चित करें तथा आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निस्तारण किया जाये। अपराध की रोकथाम में पैदल गस्त की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होने निर्देशित किया किया सभी भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर नियमित पैदल गस्त करें साथ ही रात्रि गस्त पार्टी को भी प्रभावी तरीके से क्रियाशील करें।
अतर्रा सीओ बनाए गए प्रवीण, यातायात का भी प्रभार
बांदा। सीओ गवेंद्रपाल का तबादला होने के बाद गुरुवार को उन्हें समारोह में विदाई दे दी गई। उनका तबादला खीरी जिला के लिए हुआ है। नए सीओ प्रवीण कुमार को क्षेत्राधिकारी अतर्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें यातायात सीओ के तौर भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment