निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सक मिले गैरहाजिर, जताई नाराजगी
महिला चिकित्स्क से बाहर की दवाएं लिखने पर हुई कहासुनी
बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टर अनुपस्थित मिले। डॉक्टरो द्वारा मरीजो को बाहर से दवाएं लिखने जाने पर खासी नाराजगी जताई है। ओपीडी में महिला चिकित्सक से बाहर की दवाएं लिखने को लेकर कहासुनी भी हुई। कहा मरीजो की जांचे और दवांए बाहर से लिखी गई तो सीएमएस और सीएमओ जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही सीएमएस को गैरहाजिर दोनो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएमएस ने कहा कि उनके खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
ट्रामा सेंटर में निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात करते जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल |
जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल गुरूवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होने ट्रामा सेंटर,महिला,पुरूष, इमरजेंसी वार्ड के अलावा ब्लड़ बैंक पैथालाजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरो द्वारा बाहर से मगाई गई दवा की पर्ची भी पकड़ी। इतना ही नही ओपीडी में डॉक्टरो के चेयबंरो का निरीक्षिण किया। वहां पर बैठे मरीजो से पूछ ताछ किया। इस दौरान डॉक्टरो के चेयबंरो में बैठ कर दवा लिख रहे युवक और प्राइवेट मेडिकल स्टोर संचालक मौके से भाग निकले। निरीक्षण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सीएमएस कार्यालय पहुंच गए। वहां पर रखे डॅाक्टरो के उपस्थित रजिस्टर को चेक किया। रजिस्टर में डॉक्टर अशोक और डॉक्टर अंकित अनुपस्थित पाए गए। उन्होने कहा कि वह एक सप्ताह तक स्वास्थ्य व्यवस्था का मैप तैयार करेगे। इसके बाद वह शासन को पत्र भेज कर अवगत कराएंगे। इधर, जिला अस्पताल की ओपीडी में बाहर की दवाएं लिखने पर महिला चिकित्सक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच कहासुनी हुई। चिकित्सक ने बताया कि संबंधित रोगी को कैंसर के लक्षण थे। जिला अस्पताल में कैंसर की दवा उपलब्ध नहीं है, इसलिए बाहर से दवाएं लिखनी पड़ी। दरअसल मरीज के तीमारदार शिवनारायण ने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष से बाहर की दवाएं लिखे जाने की शिकायत कर दी थी।
No comments:
Post a Comment