ईओ ने शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

ईओ ने शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण

फुटपाथ व नालियों में उगी घास व सिल्ट को साफ किए जाने के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिशद फतेहपुर की ओर से चलाए जा रहे 155 घंटे सफाई अभियान का अधिशाशी अधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होने कर्मचारियों को जहां बेहतर ढंग से साफ-सफाई के निर्देश दिए वहीं आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का आहवान किया। बताते चलें कि नगर पालिका परिशद की ओर से लगातार 155 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। शुक्रवार को प्रातःकाल अभियान का जायजा लेने के लिए अधिशाशी अधिकारी रविंद्र कुमार सड़क पर निकले और पत्थरकटा चौराहा व सिविल लाइन

पत्थरकटा चौराहे के समीप चल रहे सफाई अभियान का जायजा लेते ईओ।

मुहल्ले। जहां उन्होने सफाई में लगे कर्मचारियों से फुटपाथ व नालियों में उगी घास के साथ-साथ सिल्ट को बेहतर ढंग से साफ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि फुटपाथ में पड़ा कूड़ा करकट भी हटवाया जाए और चूने का छिड़काव कराया जाए। उन्होने कहा कि सफाई से बड़ी कोई नेयमत नहीं होती। साफ-सफाई से ही हम संचारी रोगों से बच सकते हैं। इसलिए इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होने शहर के सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई कराए जाने की भी हिदायत दी। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, केआर चंद्राकर, अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली, संजय सिंह, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर परवेज अहमद, वैभव राजन, विजय प्रकाश, मुकेश कुमार, गजंफर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages