गंगा घाटो व सरोवरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

गंगा घाटो व सरोवरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के गंगा घाटो व सरोवरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को गंगा समग्र, गंगा सेविका एवं गंगा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर अव्यवस्थाओं पर त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की। गंगा समग्र की कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि गंगा समग्र राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है जो गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए जन जागरण का कार्य करता है। बताया कि जनपद में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत निर्मित चार प्रमुख घाट व दो अन्य पक्के घाटों के अलावा कई अन्य स्थान और श्मशान हें। जहां इन दिनों अव्यवस्थाएं हावी हैं। कहीं विद्युत कनेक्शन नहीं है तो कहीं शौचालय ठीक से संचालित नहीं हो रहे हैं। बताया कि जिलाधिकारी के स्वामित्व में शहर के मध्य शांतीनगर में श्री बांके बिहारी मंदिर है। पीछे एक विस्तृत सरोवर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से पूर्व जिलाधिकारियों ने करवाया था। कई उपयोगी व्यवस्थाओं से उसे सुसज्जित किया था लेकिन देख-रेख के अभाव में वे सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं। बताया कि सरोवर प्रायः बंद रहता है। स्वच्छता की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। गंगा

डीएम को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े गंगा समग्र के कार्यकर्ता।

सरोवर के चारों तरफ प्रकाश की व्यवस्था करवाई गई थी लेकिन वर्तमान में अंधकार पसरा रहता है। चारों ओर वाकिंग पाथ के निर्माण की रूपरेखा बनाई गई थी लेकिन मात्र पचास मीटर इंटरलाकिंग के बाद काम जस का तस पड़ा है। भजन व संगीत के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाए गए थे पर अब कभी उनसे ध्वनि की गूंज सुनाई नहीं देती। बताया कि वन विभाग व अन्य स्वैच्छिक संगठनों ने विस्तृत पौधरोपण किया था। देखरेख के अभाव में सारे पौधे नश्ट हो गए हैं। सरोवर के मध्य वाटर फाउंटेन लगवाया गया था जो अब नहीं चलता। लाखों की लागत से लगवाए गए झूले भी बंद हैं। डीएम से मांग किया कि समस्याओं का संज्ञान लेकर निवारण कराया जाए। इस मौके पर धीरज राठौर, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, कुलदीप सिंह भदौरिया, संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages