राशिद पठान
उत्तर प्रदेश झांसी मऊरानीपुर में एक मकान के गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वही जेसीबी की मदद से मलबे को साफ करने का काम किया जा रहा है। मौके पर उप जिला अधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम एवं कोतवाली पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद है। पूरा मामला मऊरानीपुर के मोहल्ला अल्याई से सामने आ रहा है जहां पर एक पुराना मकान धराशाई हो गया जिसके कारण मलवे में दबकर
विक्की पुत्र गणेशी 35वर्ष निवासी पुरानी मऊ की मौत हो गई। आपको बता दें कि जैसे ही मकान गिरा तो वहीं मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई साथ ही सैकड़ो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस सहित 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। जहां पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से मलवे में दबे हुए घायल विक्की को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया तो वही घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है फिलहाल मौके पर अभी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment