फतेहपुर, मो. शमशाद खान । बिंदकी नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छोटी दिवाली पर श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा दिवाली पर्व पर 601 निराश्रित एवं गरीब परिवारों को दिवाली सामग्री एवं उपहार किट का वितरण किया गया। दिवाली पर अपनों के साथ त्योहार मनाने के उद्देश्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कारागार राज्यमंत्री बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने किया। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पर्व हर चेहरे पर खुशियां लाए और हर घर रोशन हो इसका ख्याल रखना है। सबके साथ मिलके त्योहार को हर्षाल्लास के साथ पर्व मनाए जाने के साथ सभी को शुभकामनाएं भी दिया। बिंदकी नगर के लंका रोड, केवटरा, पुरानी बिंदकी, पैगंबरपुर, ठठराही, बजाजा गली, खजुहा रोड, ललौली रोड, कुंवरपुर रोड विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गरीब परिवारों के 601 लोगो को दिवाली सामग्री की किट वितरित की गई।
निराश्रित व गरीब परिवारों को उपहार किट देते विधायक जय कुमार सिंह जैकी। |
समाजसेवी लक्ष्मी चंद्रओमर उर्फ मोना के नेतृत्व व प्रधानाचार्य बलराम सिंह की अध्यक्षता तथा युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में दिवाली की शुभकामनाएं दी गई। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी पुलिस वीर सिंह ने कहा कि इस त्यौहार पर हमारी पूरी जिम्मेदारी है कि आप लोग त्योहार को सुरक्षित तरीके से मनाएं किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। फतेहपुर से आए समाजसेवी अशोक तपस्वी ने गोबर से निर्मित दीपों को अतिथियों को भेंट किया और इको ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश दिया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बिंदकी की अध्यक्ष राधा साहू, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयाल गुप्ता, समाजसेवी आचार्य राम नारायण, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित रविकांत मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, अज्जू गुप्ता, रिंकू तिवारी, शिवशंकर सिंह रिंकू परिहार, प्रकाशवीर आर्य, कवि राहुल कश्यप, वेद वर्मा, संजय गुप्ता, अनिल अग्रवाल, रिंकू तिवारी, अंशुल गुप्ता, आदर्श चौहान, अनूप अग्रवाल, अनुपम ओमर, मधु श्या, अश्वनी, विकास तिवारी, ललित राजपूत, राघव ओमर, पदम् चंद्र ओमर, दीनू सविता रहे।
No comments:
Post a Comment