टीन शेड में ही लगेंगी पटाखा की दुकानें : हेमंत कुमार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

टीन शेड में ही लगेंगी पटाखा की दुकानें : हेमंत कुमार

कोतवाल ने पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

मानक पूरा न करने वाले पटाखा व्यापारियों पर होगी सख्त करवाई

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । शनिवार को खागा प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने खागा के पटाखा व्यापारियों के साथ कोतवाली परिसर में बैठक कर पटाखा व्यापारियों को मानक के अनुसार ही दुकानें लगाने के दिशा निर्देश दिए। कहा कि सभी लोगों को टीन शेड में ही मानक के अनुसार ही दुकानें लगानी होगी। सुरक्षा के सभी मानक पूरा करने होंगे। जो भी पटाखा व्यापारी मानक पूरा नहीं करेगा तो उसकी दुकान नहीं लगेगी। बैठक में उपस्थित कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक ने कहा कि कोई भी पटाखा व्यापारी अपने घर व दुकान से पटाखा नहीं बेचेंगे और अगर बेंचते हुए पाएं गए तो कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी। बैठक के मौजूद व्यापार मंडल के मीडिया

पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक करते कोतवाल।

प्रभारी अनुपम शुक्ल ने सभी पटाखा व्यापारियों से कहा कि आप सभी लोग प्रशासन के बताए गए मानकों को अवश्य पूरा करें। उसके बाद अगर आपको कोई परेशानी होगी तो व्यापार मंडल आपका सहयोग करेगा लेकिन अगर कोई पटाखा व्यापारी मानकों को पूरा नहीं करता है तो इस दशा में व्यापार मंडल आपका सहयोग नहीं करेगा। बैठक के उपरांत प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक व व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल को साथ लेकर नगर के बाहर सुरक्षित स्थान लक्ष्मी रईस मील में लगने वाली पटाखा की दुकानों की जगह का भी स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी पटाखा व्यापारी मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages