शाश्वत गर्ग एडवोकेट ने भेंट की 51 किलो की पुष्प माला व चांदी का मुकुट
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । गैर जनपद स्थानांतरित हुए जिला जज रणंजय कुमार वर्मा का पूर्व डीबीए अध्यक्ष सुशील मिश्रा व शाश्वत गर्ग की अगुवई में अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इन दौरान अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल में बार और बेंच के बीच संबंधो को और भी मज़बूती मिलने की बात कही। सोमवार को जनपद के जिला जज रहे रणंजय कुमार वर्मा के स्थानांतरण के बाद अधिवक्ताओं की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिला जज को विदाई देते हुए सभी की आंखे नम हो गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित जिला जज रणंजय कुमार वर्मा के कार्यकाल को बार व बेंच के बीच संबंधों को मजबूती
स्थानांतरित जिला जज को चांदी का मुकुट पहनाते अधिवक्ता शाश्वत गर्ग। |
मिलने की बात कही। ज्ञात रहे कि जिला जज रहे रणंजय कुमार वर्मा का जिला जज से स्थानांतरण कर अयोध्या जनपद का जनपद न्यायाधीश बनाया गया है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल को याद किया। अधिवक्ता शाश्वत गर्ग की ओर से स्थानांतरित जिला जज को 51 किलो की माला व चांदी की गदा भेंट की गई। अधिवक्ताओं का स्नेह देखकर पूर्व जिला जज भी भाव-विभोर हो गये व सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया। इस मौक़े पर मणिप्रकाश दुबे, अजीत सिंह, राजकुमार मौर्या, बचानी लाल, विशेष बाजपेई, प्रशांत श्रीवास्तव, शोएब खान सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment