डीएम ने शिशु वाटिका चिड़ियाघर का फीता काटकर किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 12, 2024

डीएम ने शिशु वाटिका चिड़ियाघर का फीता काटकर किया शुभारंभ

डीएम ने छात्रों को प्रोत्साहित कर जमकर की सराहना

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई शिशु वाटिका चिड़ियाघर का उद्घाटन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन एवं रोली टीका व बैज लगाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। शिशु वाटिका चिड़ियाघर सीनियर छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्र-छात्राओं के लिए बनाया है। चिड़ियाघर का निर्माण वेस्ट पेपर, प्लास्टिक से मनमोहक पशु एवं पक्षियों के चित्र बनाया है उसका अवलोकन भी जिलाधिकारी ने किया। छात्र-छात्राओं ने चिड़ियाघर के बारे में विस्तार से अपनी जुबानी में बताया। जिलाधिकारी ने भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया। छात्र-छात्राओं ने आज के परिवेश को देखते हुए वेस्ट मैटेरियल से विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी। जिसका अवलोकन जिलाधिकारी ने किया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वयं के बनाये गए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट का दैनिक जीवन में क्या महत्व है उसके बारे में

शिशु वाटिका चिड़ियाघर का फीता काटकर शुभारंभ करते डीएम।

बाखूबी से बताया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे अपने लक्ष्य को पा सकते हैं इसलिए हम अपने उत्तरदायित्व को संवेदनशीलता के साथ समझते हुए ज्ञान व अपने कौशल को बढ़ाते हुए अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब होंगे। नागरिकों से ही राष्ट्र का निर्माण होता है, इसलिए नागरिकों को शिक्षित होना आवश्यक है। शिक्षा के माध्यम से अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करते हुए बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। छात्र-छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी से कुछ सवाल पूंछे उसका जवाब बड़े सहज, सरल भाव से समझाते हुए दिये। डीएम ने शिशु वाटिका व चिड़ियाघर बनाने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्रम, मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी तेलियानी, प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages