पानी के टैंकर खड़े करवाने के साथ चूने का रेखांकन कराने की दी हिदायत
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । भरत मिलाप के अवसर पर देवीगंज से ईसाइन पुरवा होते हुए रेलवे क्रॉसिंग व हरिहरगंज ब्रिज के नीचे कलक्टरगंज, वर्मा चौराहा, पीरनपुर, अरबपुर, रामलीला मैदान में नगर पालिका परिषद की ओर से चल रहे सफाई व्यवस्था का अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अपने-अपने दायित्व का निर्वहन समय से पहले पूर्ण कर लें। जहां-जहां पानी के टैंकर लगने हो
सफाई कार्य का निरीक्षण करते नगर पालिका के अध्यक्ष। |
वहां स्थान चिन्हित कर लें चिन्हित कर पानी के टैंकर लगवा दें। सफाई व्यवस्था के बाद चूने का रेखांकन भी करा दें। इस मौके पर उनके साथ अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, सभासद अतीश पासवान, सुनील कुमार गुप्ता, दिनेश तिवारी, दिनेश तिवारी खलीफा, श्यामू जायसवाल, भिक्कू मामा, अयाज उर्फ राहत, दिवाकर अवस्थी, सभासद आफताब अहमद व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment