जान से मारने की धमकी दिए जाने की एसपी से शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

जान से मारने की धमकी दिए जाने की एसपी से शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । गांव लौटते समय रास्ते में जान से मारने की दी गई धमकी को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में नागेंद्र कुमर पुत्र माखन सिंह निवासी ग्राम चक रसूलाबाद पोस्ट बहरामपुर थाना थरियांव ने बताया कि विगत कई दिन पहले वह फतेहपुर से अपने गांव कार से जा रहा था। तभी उसरैना व आंबापुर के मध्य एक कार से ओवर टेक कर दबंगों ने उनको जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। जिससे उसकी कार दुर्घटना ग्रस्त होते-होते बची। तत्पश्चात वह थरियांव थाने गया जहां थानाध्यक्ष को पूरी घटना से अवगत कराया। घटना के पश्चात

एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।

उसके मोबाइल पर अरमान नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि प्रदीप यादव ने उसको जान से मारने के लिए चार लाख की सुपारी दी है। यदि वह उसे बीस हजार रूपए दे दे तो वह सुपारी देने व सुपारी लेने वाले शूटर की जानकारी व फोटो व रिकार्डिंग उपलब्ध कराएगा। जब अरमान नाम का व्यक्ति उससे मिलने पक्का तालाब आया और उससे नगद बीस हजार व आनलाइन तेरह सौ रूपए लेने के बाद भी उसको कोई जानकारी नहीं दी। 18 अक्टूबर को अपनी बाइक से वह शाम छह बजे गांव जा रहा था तभी रास्ते में काली पल्सर सवार दो व्यक्तियों ने थरियांव-असोथर रोड पर नहर के समीप गाली-गलौज धमकी दिया। जिससे वह दहशत में है। उसने एसपी से मुकदमा दर्ज करवाए जाने की मांग की है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages