हृदयगति रुकने से किसान की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 27, 2024

हृदयगति रुकने से किसान की मौत

मां ने ससुरालीजनों पर जहर देने का लगाया आरोप

बबेरू, के एस दुबे । जांच करने गए एक किसान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई वहीं मृतक की मां ने ससुराली जनों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अछाह निवासी 35 वर्षीय किसान दिग्विजय सिंह पटेल जो वर्तमान बबेरू कस्बे के संजय गांधी मार्ग में अपने पत्नी पूजा के साथ रहता था । वह करीब एक सप्ताह से बीमार चल रहा था रविवार की दोपहर पड़ोसी चचेरा भाई महेश के साथ इलाज करने गया। डॉक्टर की सलाह पर वह एक पैथोलॉजी पर खून जांच करने गया। जैसे ही वह पैथोलॉजी पर पहुंचा कि अचानक हृदय गति रुक गई और वह बेहोश हो गया। उसे आनन फानन इलाज है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर

किसान की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।

दिया। उधर मृतक की पत्नी पूजा का कहना है कि वह काफी समय से बीमार चल रहा था। वह बरौली आजम ने अपने मामा के यहां से शनिवार को आया और रविवार की दोपहर हालत बिगड़ी तो इलाज कराने के लिए देवर महेश के साथ भेजा था। उधर मृतक की मां सावित्री देवी और बहन सन्नो देवी ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया है। वही कस्बा इंचार्ज कौशल किशोर ने बताया उसे पीलिया के साथ काफी समय से बीमार चल रहा था। अभी किसी तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages