सुदामा चरित्र की कथा सुनकर रो पड़े श्रोतागण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 27, 2024

सुदामा चरित्र की कथा सुनकर रो पड़े श्रोतागण

मढ़ीदाई मंदिर में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा

बबेरू, के एस दुबे । सिद्धपीठ मढ़ीदाई मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के सातवें दिन कथावाचक पंडित राजेंद्र शास्त्री ने श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता की कथा का बखान किया। कथा सुनकर श्रोताओं की आंखों से आंसू छलक पड़े। कथावाचक ने कहा कि श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता समाज के लिए एक आदर्श है।

कथा सुनाते पंडित राजेंद्र शास्त्री

वास्तव में मित्रता ऐसी ही होनी चाहिए। मढ़ीदाई मंदिर परिसर में कथा श्रवण के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार को सातवें दिन कथावाचक पंडित राजेंद्र शास्त्री ने सुदामा चरित्र की कथा का बखान किया। कहाकि श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता समाज के लिए आदर्श है जो समाज को एक संदेश भी है। चाहे कोई गरीब हो या अमीर हो, दोस्ती श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी ही होनी चाहिए। बताया कि सुदामा से मिलने के लिए माधव सुधि
मौजूद श्रोतागण

बुधि भुलाकर नंगे पांव दौड़ पड़े। श्रीमद् भागवत ज्ञान बैराग्य भक्ति का संगम है जो प्रभु की भक्ति को प्राप्त कराते हुए जीवन के सर्वोत्कृष्ट पथ पर भक्त को पहुंचती है। परीक्षित के रूप में कल्लू राम गुप्ता रहे। इस मौके पर जयगोपाल गुप्ता, मइयादीन, शिवगोपाल, राजेंद्र गुप्ता, विवेकानंद गुप्ता, जमुना प्रसाद, राममूर्ति, सुनील पांडे, प्रियंका गुप्ता, श्वेता, खुशी, महिमा, राधा, अर्पित गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages