गरीब व मध्यवर्गीय लोग चम्मच खरीदने तक सीमित रहे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीपावली पर्व के पूर्व धनतेरस पर बाजार में महंगाई के बाद भी लोगों ने जमकर खरीद्दारी की। बाजार में खासी रौनक देखने को मिली। सोने.चांदी के भाव पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा होने पर भी लोगों ने खरीद्दारी की। बाइकए इलेक्ट्रानिक व बर्तनों की खरीद्दारी सम्पन्न तबके ने किया। रामघाट में लाखां श्रद्धालुओं ने दीपदान कर धनतेरस मनाया। आयुर्वेद धन्वंतरी भगवान की पूजा.अर्चना की गई। मंगलवार को धनतेरस पर्व पर बाजार में खासी भीड़ व रौनक देखने को मिली। बर्तन से लेकर जेवरात की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शाम को दुकानां में भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं ने बर्तन की जमकर खरीददारी की। महंगाई के कारण गरीब तबके के लोगों ने महज चम्मच खरीदकर शगुन मनाया। टीवीए फ्रिजए कूलरए वाशिंग
बर्तनों की खरीद्दारी करते लोग। |
मशीन समेत बाइक की भी खूब बिक्री हुई। जेवरात की दुकानों में रात को चहल.पहल रही। महंगाई के चलते इन दुकानां में अभिजात्य वर्ग के लोगों की भीड़ देखने को मिली। मध्य वर्गीय एवं गरीब तबके के लोगां का इन दुकानों में घुसने का साहस नहीं हुआए लेकिन सहालगी सीजन होने के चलते पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष सोने के भाव स्थिर होने के बाद भी लोगों ने खूब खरीद्दारी की। धनतेरस पर सुदूर क्ष्ोत्रों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने रामघाट स्थित मन्दाकिनी में दीपदान कर चार दिवसीय मेले की शुरूआत कर दी। गुलाबी ठण्ड के बावजूद देर रात तक श्रद्धालु रामघाट के सुहाने दृश्य को निहारने में जुटे रहे। ग्रामीण क्ष्ोत्रों से लोग प्रवास करने आ गये हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है।
No comments:
Post a Comment