मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का विनम्रता से हो स्वागत: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 29, 2024

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का विनम्रता से हो स्वागत: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय रामायण मेला में दीपावली मेले को शांतिपूर्ण व सफल बनाने को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। मंगलवार को डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से ककहा कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का सम्मानपूर्वक स्वागत करें। नियमों का पालन करवायें, ताकि लोग एक अच्छा अनुभव लेकर लौटें। परिक्रमा मार्ग व रामघाट पर खासतौर पर व्यवस्थायें दुरुस्त की गई है। वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। डीएम ने पुलिस बल को हिदायत दी कि किसी भी अफवाह से सतर्क रहें। भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि परिक्रमा मार्ग में दुकानों पर गैस

 निर्देश देते डीएम-एसपी।

सिलेंडर का इस्तेमाल न हो। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पार्किंग में लाइट व जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगी। छुट्टा पशुओं को मेला क्षेत्र से दूर रखने के लिए कदम उठाए गए हैं। डीएम ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के बॉर्डर पर चेकपोस्ट लगाये। ट्रैक्टर-ट्रॉली से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाये। श्रद्धालुओं को बसों का इंतजाम किया गया है। ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की योजना बनाई गई है। मेला क्षेत्र को आठ जोन व 22 सेक्टर में बांटा गया है, ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत नियंत्रण लिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी ड्यूटी तभी छोड़ें, जब उनका प्रतिस्थानी वहां पहुंच जाए। एसपी अरुण कुमार सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनायें दीं। उन्होंने मेला क्षेत्र के मुख्य बिंदुओं जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रामघाट और परिक्रमा मार्ग पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि भीड़ को धीरे-धीरे नियंत्रित करें। श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages