सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में हुआ कालर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 29, 2024

सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में हुआ कालर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर ने सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में कॉलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया। एलो बेल्ट के लिए आदित्य कुमार, आरुष सिंह, अरिदमन प्रताप सिंह, राज रावत, कान्हा गुप्ता, सागर गुप्ता, चित्रांश सिंह अक्षत् गुप्ता, अलोक पटेल, राज पटेल, मो   अलकेस, प्राची देवी आनंजय सिंह, सौर्या सिंह, अर्चना सिंह, आरव गुप्ता, अगरिमा, अवनि, विपिन पाल, आयुष कुमार, रक्षा, आर्यमान चौधरी, अंशुमान प्रताप सिंह, अक्षय रावत, नैतिक त्रिपाठी, आदित्य सिंह, आस्था सिंह, आयुष, वन्या रस्तोगी, याजत रस्तोगी, हार्दिक शुक्ला, जैस मिश्रा, दिव्यांशु हिमांशी पाल, अभिनय पाल, ग्रीन बेल्ट पाने वाले खिलाडी निष्कर्ष, रूद्र त्रिपाठी, अनिरुद्ध

कालर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में भाग लेते ताइक्वांडो खिलाड़ी।

सिंह, मोव फहद, सर्वाज्ञा पाण्डेय, अंशुल कुमार, अंश साहू, आराध्या सिंह, प्रहलाद यादव, अयान सिंह, प्राणव पाण्डेय, आयुषी सिंह सेजवाल, अगरिमा सिंह सेजवाल, अक्षत् त्रिपाठी, ग्रीन फस्ट बेल्ट पाने वाले खिलाडी, अनुभव प्रताप सिंह, अभय सिंह, कविश कुमार, विहान पटेल, कृष्णा सिंह, शिखा देवी, ब्लू बेल्ट पाने वाले खिलाडी, छमा राजपूत, मो अली, अमन पटेल, अखंड प्रताप सिंह, रेड बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी, आयुकता सिंह, यश पटेल, अंश कुमार यादव रेड फस्ट बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी स्वर्णिमा सिंह, अंतयाज सिंह ने अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके बेल्ट प्रमोशन हासिल की। उत्साहवर्धन हेतु चेयरमैन किशन मेहरोत्रा, महासचिव राजकुमार, सह सचिव भारत वर्मा, कोच रिचा राजपूत, परी अग्रवाल, अनुराग कुमार व अभिभावक गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages