गोवा से 27 अक्टूबर को निकली थी बस, घटनास्थल पहुंचा कई थानों का फोर्स
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । गोवा से निकली नेपाल जा रही एक टूरिस्ट बस बुधवार की सुबह बांदा-टांडा मार्ग पर राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाह बाईपास के समीप ट्रैक्टर को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल राहत कार्य शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स व कई एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग मामूली चुटहिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस चालक व मालिक अर्जुन बरेता निवासी इंदौर गोवा से सवारियां लेकर नेपाल के रूपादी बार्डर जा रहे थे। यह बस बुधवार को राधनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाह बाईपास के समीप पहुंची तभी एक ट्रैक्टर को बचाने में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बस खंती में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों के बीच कोहराम मच गया। घटना होते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। लोगों ने सीढ़ी लगाकर साइड की खिड़की से सवारियों को बाहर निकाला। कुछ लोग सामने के टूटे हुए शीशे से बाहर निकले। यह सभी लोग गोवा घूमकर वापस नेपाल जा रहे थे। मौके पर पहुँचे एक टैक्सी ड्राइवर कल्लू दीक्षित ने डायल 112 में सूचना दी। जिसके बाद पास के कई थानों का फोर्स व एंबुलेंस मौके पर पहुँची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। कुछ लोग प्राइवेट अस्पताल टैक्सी से चले गए। बस में लगभग बच्चो सहित 50 लोग सवार थे। यह सभी लोग एक प्राइवेट बस बुक करके टूर मे घूमने आये थे। सीओ सिटी व परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायलों में ननकू यादव, मान कुमारी, सैन्या सहित अन्य लोग शामिल हैं।
बस पलटने के बाद बैठे यात्री।
टल गया बड़ा हादसा
फतेहपुर। जिस स्थान पर बस पलटी थी उसके ऊपर से 11000 हजार हाईटेंशन लाइन गुजरी थी। अगर बस लाइन में टच हो जाती तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बस पलटने के बाद महज दो फिट पहले पेड़ में टकराने से पहले रूक गई अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
महिला का पर्स हुआ गायब
बस में सवार महिला यात्री सुरेंद्री देवी का पर्स बस पलटने के बाद गायब हो गया। काफी देर खोजने के बाद भी महिला का पर्स नहीं मिला। बस में न ही अग्निशमन सिलेंडर लगा था और न ही उसमे फस्ट एड किट थी। तादात से ज्यादा सवारियां भी बस में मौजूद थी। लगेज की वजह से हाईट भी ज्यादा थी।
No comments:
Post a Comment