राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई गई पटेल जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 29, 2024

राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई गई पटेल जयंती

दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता पर डाला गया प्रकाश

बांदा, के एस दुबे । क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की मंशानुसार और शासन के निर्देशन में डीएम की अध्यक्षता में नवम आयुर्वेद दिवस के मौके पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य के लिये नवाचार पर आधारित कार्यकम महर्षि बामदेव सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम नागेन्द्र प्रताप और एडीएम राजेश कुमार ने भगवान धनवन्तरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डॉ. राजेश कुमार ने दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगित पर प्रकाश डाला गया। योग प्रशिक्षक राजेश कुमार के द्वारा मानसिक तनाव को दूर करने का उपाय बताया गया। डाॅ. अन्जलि मिश्रा ने आज के परिप्रेक्ष्य में आहार विहार की उपयोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के

दीप प्रज्जवलित करते हुए डीएम नगेंद्र प्रताप

बारे मे जानकारी दी गयी, जैसे विरूद्ध आहार विहार का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिये। शीत और उष्ण तासीर वाले भोज्य पदार्थों का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए। सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य ने जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता को महत्त्वपूर्ण बताया। डीएम ने योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता का वर्णन कर उक्त को अपनाने की अपील की, साथ ही साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अन्जलि मिश्रा और डॉ. जितेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में डाॅ. सुनील कुमार, डॉ. साकेत गुप्ता, डॉ. ऊषा अहिरवार, डॉ. ऋचा सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ, डिप्टी कलेक्टर, सीएमएस होम्योपैथी, डाॅ. जनक, डाॅ. मनोज केशरी, डाॅ. बृजेश, समेत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages