‘चिंगारी चौपाल’ में महिलाओं ने बयां किया दर्द
महिला व सामाजिक मुद्दों की पैरवी कर रहा चिंगारी संगठन
अतर्रा में आयोजित हुई चिंगारी चौपाल, मामलों पर पैरवी की बनी रणनीति
बांदा, के एस दुबे । चिंगारी चौपाल में पीड़ित महिलाओं का विभत्स्य दृश्य यहां प्रस्तुत हुआ। जिम्मेदार अधिकारियों ने अनसुनी करके कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारियों को लिखूंगी। जरूरत पड़ी तो यहां के मुद्दे सदन में भी उठाए जाएंगे। यह बात बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल ने चिंगारी चौपाल में कहीं। अतर्रा स्थित विद्याधाम समिति परिसर में शुक्रवार को चिंगारी चौपाल में सांसद ने कहा कि महिला मुद्दों पर चिंगारी संगठन द्वारा सराहनीय काम किया जा रहा है। वह संगठन के साथ हैं। हर संभव सहयोग करेंगी। अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने कहा कि समाज में अपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं। यह देश और समाज के लिए चिंता का विषय है। समाज में स्वस्थ्य वातावरण के लिए शिक्षक, शिक्षाविद, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। अधिवक्ता नरेंद्र गौतम ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथि |
विभाग की उदासीनता को दर्शाता है। मजबूती के साथ अपनी लड़ाई को लड़ें। इन गंभीर मामलों में वह पूरा कानूनी सहयोग प्रदान करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी त्रिपाठी ने समाज में महिलाओं की भूमिका को उजाकर करते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण से ही महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव को मिटाया जा सकता है। समाजसेवी पुष्पलता, वर्षा, प्रभा मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने भी मामलों को सुनकर सुझाव व सहयोग का भरोसा दिलाया। चौपाल में नथुनिया (बल्लान), आशा (नहरी), रीतू (चौकिन पुरवा), शीलू (बांधा पुरवा), मैना (बछेई), बाबादीन (नहरी), रोशनी (मसुरी), सुरतिया (मसुरी), मिथला (भग्गू पुरवा), मंजू (मलेहरा), अर्चना (घूरी), राकेश (अतर्रा ग्रामीण), नत्थू (रामचरन का पुरवा), सतपुरा (कर्वी, चित्रकूट), कुसमा (कटहला पुरवा), रामदुलारी
महिलाएं। |
(झंडू पुरवा), रामकिशोर (कटहला पुरवा), रामसनेही (उरइहा पुरवा), प्रेमा (कर्वी, चित्रकूट), कल्ली अतर्रा आदि ने हत्या, छेड़छाड़, अवैध निर्माण, सामाजिक सुरक्षा, पट्टा विवाद, मजदूरी भुगतान न किए जाने से संबंधित मामलों को चौपाल के जरिए रखा। मंचासीन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निस्तारण के लिए रणनीति बनाकर हर संभव सहयोग की बात कही। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई। मुबीना, अर्चना व शशि ने प्रार्थना व गीतों से लोगों को प्रेरित किया। संचालन समिति मंत्री राजाभइया ने किया। इस मौके पर संगीताचार्य लल्लूराम शुक्ल, शिव कुमार गर्ग, स्वजा फाउंडेशन समन्वयक इमरान अली, पीएलवी सत्येंद्र गर्ग, कलावती, रीना, कृतिका, सीमा, माया, गुड़िया, मुबीन, वर्षा, सागर सहित खम्हौरा, मसुरी, खेरवा, नौगवां, गुढ़ा, बल्लान सहित कई गांवों के लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment