दीपावली मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 30, 2024

दीपावली मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब शुरू

तीन दिनों तक चलेगा भंडारा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । तीर्थक्षेत्र में दीपावली मेले का आगाज हो चुका है और श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर ओर भक्तजन मंदिरों में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया है। जिसमें विशेष रूप से केशवगढ़ में संतों ने तीन दिवसीय भंडारे की शुरुआत की है। बुधवार को हनुमान धारा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़़ा है। मान्यता है कि लंका दहन के बाद प्रभु हनुमान इसी स्थान पर अग्नि के ताप से शांति लेने आए थे। जलधारा के दर्शन को यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। जो पवित्र जल का आचमन कर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं।

हनुमानधारा में श्रद्धालुओं की भीड।

गुप्त गोदावरी में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखा जा रहा है। गुप्त गोदावरी की धार्मिक मान्यता है कि यहां गोदावरी नदी का प्रवाह होता है, जो गुफा के अंदर से होकर आगे बढ़ती है और फिर विलुप्त हो जाती है। लाखों की संख्या में भक्तजन यहां गोदावरी के जल का आचमन करने और दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगह-जगह पुलिस बल तैनात है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। धार्मिक आयोजन में तीर्थ विकास परिषद ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। बुंदेलखंड के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। भक्तजन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद ले रहे हैं। श्रद्धालुओं के मन में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। दीपावली मेले के इस पावन अवसर पर चित्रकूट पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में डूबा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages