अमावस्या मेले में मालिनी अवस्थी ने बांधा समा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भगवान श्रीराम की तपोभूमि में दीपावली अमावस्या मेले शुरू हो गया है। चित्रकूटधाम मंडल बांदा आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पत्नी डॉ तनुसा टीआर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।
प्रस्तुति देती मालिनी अवस्थी। |
मेले दौरान लोकगीत की रानी पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने हरि अनंत हरि कथा अनंता और मंगल भवन मंगल हारी जैसे भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। इस मौके पर रागिनी श्रीवास्तव की टीम ने रामायण मंचन का आयोजन किया। साथ ही बुंदेलखंड के पारंपरिक लोक नृत्य ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। आयोजन के समापन पर मंडलायुक्त मेले में आए सभी जनप्रतिनिधियों व पद्मश्री मालिनी अवस्थी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment