किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू राश्ट्रीयतावादी करती रहेगी संघर्श : शाहिद
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । भारतीय किसान यूनियन राश्ट्रीयतावादी की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि सत्रह अक्टूबर को उठाई गई समस्याओं का यदि शीघ्र निस्तारण न किया गया तो ग्राम पंचायत दंदवा में महापंचायत लगाई जाएगी। संगठन किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्श करता रहेगा। नहर कालोनी के प्रांगण में आयोजित मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख ने शिरकत की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा ने की। बैठक में आए किसानों ने अपनी-अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि
नहर कालोनी में बैठक करते भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी। |
पिछली सत्रह अक्टूबर को समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा गया गया था। यदि सात नवंबर तक समस्याएं हल न हुई तो इसी दिन ग्राम पंचायत दंदवा खागा रोड पर महापंचायत लगाई जाएगी। उन्होने कहा कि मंझिल गांव चौकी के सिपाही विश्णु चौधरी लगातार किसानों का शोशण कर रहे हैं। इन पर त्वरित कार्रवाई विभाग द्वारा की जाए। उन्होने कहा कि संगठन किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्श करता रहेगा। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष रिशू ठाकुर, जिला प्रभारी कौसर अली, छोटेलाल, योगेश गुप्ता, मनीश तिवारी, अनीस अहमद, कौसर खान, शमी अहमद, विश्णु सविता, ननका पासवान, लालता सिंह, सुरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment