विभिन्न खाद्य पदार्थ कराये नष्ट
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त व डीएम के आदेश पर सहायक आयुक्त सुश्री प्रियंका सिंह के निर्देश पर कर्वी तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन नमूने जांच को संग्रहित किये। काजल स्वीट्स कर्वी से 50 किग्रा बूंदी का लड्डू मूल्य 15 हजार, 20 किग्रा खोया मूल्य पांच हजार, चार किग्रा मिठाई मूल्य 13 सौ व छह किग्रा खाद्य तेल मूल्य 12 सौ खराब मिलने पर मौके पर नष्ट कराया। मंगलवार को रत्नावली मार्ग स्थित हरिश्चन्द्र किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सूजी का एक नमूना संग्रहीत किया गया। जलेबी वाली गली सीतापुर स्थित राकेश स्वीट्स
जांच करती टीम। |
से खाद्य पदार्थ पेडा का एक नमूना संग्रहीत किया गया। रामघाट स्थित मंगलम् बेकरी से खाद्य पदार्थ मुगदल मिठाई का एक नमूना संग्रहीत किया गया। सहायक आयुक्त सुश्री प्रियंका सिंह ने बताया कि संग्रहित किये सभी नमूनों को जांच को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जॉच रिपोर्ट के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में जिले के होटल/रेस्टोरेंट बिन्दीराम, श्रीजी होटल का निरीक्षण किया। मौके पर मिली कमियों को सही करने को नोटिस दी गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, विनय कुमार, प्रमोद कुमार सोनकर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment